
हरिद्वार: रोशनाबाद स्थित जिला कारागार हरिद्वार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।इस खबर के बाद जेल प्रशासन सहित जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर 7 अप्रैल को जेल में कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया था,जिसमें कैदियों की रक्त संबंधित जांचे भी की गई।इन्ही जांचो के बाद जेल में बंद 15 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं।इस चौकाने वाले आंकड़े के बाद जहां जेल प्रशासन सख्तें में हैं वहीं जेल में बंद अन्य कैदियों के अंदर भी भय का माहौल
रोशनाबाद जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच रिपोर्ट में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी संक्रमित कैदियों को एक अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इन कैदियों का नियमानुसार उपचार शुरू कर दिया गया है और जेल में अन्य कैदियों के बीच कोई भ्रम या डर ना फैले, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
मौजूदा समय में जिला कारागार हरिद्वार की सभी बैरकों में करीब 1100 कैदी बंद हैं।ऐसा नहीं कि कैदियों में एड्स संक्रमण का यह पहला मामला है, इससे पूर्व भी साल 2017 में भी मेडिकल जांच के दौरान इसी जेल में 16 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे।वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि मामलें की गंभीरता को देखते हुए जेल प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम जेल में आयोजित करवाये जायेंगे।