नवरात्रों में नक़ली कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार,दो घंटे के भीतर 30 दूकानें सील..

देहरादून: हरिद्वार और देहरादून में नकली कुट्टू का आटा खाने से दौनो जनपदों में करीब डेढ़ सौ अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।जिसमे से 100 लोग देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं,तो वहीं 60 लोगो का हरिद्वार के ज़िला अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने ख़ुद अस्पताल में जाकर बीमार लोगो का हालचाल जाना हैं।साथ ही दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश अधिकारियों को दियें हैं।
देहरादून के विकासनगर में 100 लोग और हरिद्वार ज़िलें में लक्सर स्थित खेड़ी कला गांव में करीब 50 और निरंजनपुर गांव में 11 लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद अचानक बीमार पड़ गए।उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी को अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।जहाँ विकासनगर में बीमार हुए मरीजों का उपचार देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में चल रहा हैं,वहीं हरिद्वार ज़िले में हालत बिगड़ने पर कई मरीजों को ज़िला अस्पताल हरिद्वार और एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं, और प्रभावित इलाकों में जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री के आदेशों का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के द्वारा खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों को छापेमारी की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।2 घण्टे के अन्दर ही प्रशासन और पुलिस की टीमों द्वारा उन दुकानों और स्टोरों पर रेड़ मार कर सील कर दिया गया,जहाँ से लोगों द्वारा कुट्टू के आटे को खरीदकर उसका सेवन किया गया था जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था।दुकानदारों को थाने लाकर सघन पूछताछ की जा रही है। अब तक की प्राथमिक पूछताछ में दुकानदारों ने बताया कि कट्टू के आटे का मुख्य जो सप्लायर हैं वह सहारनपुर का रहने वाला है,जिसके बाद डीएम देहरादून के द्वारा सहारनपुर डीएम से वार्ता कर उक्त व्यक्ति के गोदाम को सील करने को लेकर वार्ता की गई हैं,साथ ही देहरादून से भी तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर सहारनपुर रवाना की गयी है।