स्पेशल
Trending

कुमाऊँ मंडल में एड्स के डेढ़ साल के भीतर 477 नए मामलें,हल्द्वानी जेल में भी 38 संक्रमित..

हल्द्वानी(नैनीताल) एचआईवी(एड्स) की जानलेवा बीमारी अब धीरे धीरे पहाड़ो में भी पैर पसारने लगी हैं,बीतें दिनों हरिद्वार जेल से 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।लेकिन अब बात उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल की करें तो पिछले 15 महीनो में एचआईवी के 477 नए मामले सामने आ चुके हैं,जोकि अपने आप में भयावह और चौकाने वाले आंकड़े हैं।

डा.सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में ART के नोडल अधिकारी डा.वैभव कुमार कुमार ने बताया कि HIV वायरस जब शरीर में प्रवेश करता है,तो उसके कुछ ही समय बाद तेज बुखार,शरीर में पसीना आना,थकान,उल्टी,दस्त,शरीर में खुजली जैसे आदि लक्षण संक्रमित व्यक्ति में देखने को मिलते है,समय रहते अगर इसका इलाज न किया जाए तो यह बीमारी गंभीर रूप ले लेती है,इसके चलते लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं।ऐसे में अगर कभी असुरक्षित यौन संबंधों के बाद ऐसे लक्षण दिखें तो तत्काल अस्पताल में एड्स की जांच करवानी चाहिए।

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित एचआईवी ART सेंटर के से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं मंडल में जनवरी 2024 से मार्च 2025 तक 477 नए एचआईवी संक्रमित मरीज सामने आए हैं।जिसमें 370 पुरुष,जबकि 98 महिलाएं और 8 बच्चे और तीन बच्चियाँ शामिल हैं,जबकि एक मरीज ट्रांसजेंडर भी है।वहीं वर्ष 2010 से लेकर मार्च 2025 तक कुल 4824 एचआईवी मरीज पंजीकृत हैं।पंजीकृत इन मरीजों में 880 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 450 मरीजों का ट्रांसफर हो गया है,आंकड़ों के मुताबिक 816 लोग अपना इलाज नहीं करा रहे हैं,जबकि वर्तमान समय में 2536 एचआईवी संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है।
वहीं कुमाऊं मंडल की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल में 38 एचआईवी संक्रमित बंदी भी है,जिसमें एक महिला कैदी भी शामिल है।सभी मरीजों का सुशीला तिवारी के ART सेंटर में इलाज चल रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button