देश / विदेशवायरल / पड़ताल

कुतिया ने दिया बकरी के बच्चे को जन्म,अनोखे पिल्ले को देख हैरत में पड़े लोग

बकरी के बच्चे की तरह दिख रहा कुत्ते का पिल्ला,ग्रामीणो का दावा बकरी की तरह मिमया रहा पिल्ला

गोपालगंज: खबर बिहार के गोपालगंज से हैं,जंहा अनोखे कुत्ते के पिल्ले को देखने के लिए लोग़ो की भीड़ उमड़ रही हैं।हैरत की बात यह हैं कि कुतिया के गर्भ से हुबहू बकरी की तरह दिखने वाले पिल्ले ने जन्म लिया हैं।आसपास के ग्रामीण यहाँ तक दावा कर रहे हैं कि कुतिया के पेट से जन्मा यह पिल्ला बकरी के बच्चे की तरह मिमया भी रहा हैं।अनोखे पिल्ले के जन्म के बाद से गाँव के लोग ख़ौफ़ में भी हैं।ग्रामीण चाहते हैं कि इस मसले की जाँच होनी चाहिए आख़िर ऐसे हुआ कैसे…..

कुतिया ने दिया बकरी को जन्म आख़िर कैसे ?

दरअसल बिहार के गोपालगंज ज़िले में सिधवलिया विकासखंड के टेंग्रही गाँव में एक कुतिया ने 8 पिल्लों को जन्म दिया हैं।जिसमें से एक पिल्ले की शक्ल हुबहू बकरी के मेमने की तरह हैं। उसके हाथ पैर बकरी की तरह ही हैं।इतना ही नही बल्कि पिल्ला कूँ कूँ नही बल्कि बकरी के बच्चे की तरह मिमया रहा हैं।आसपास के इलाके में जिसने भी इस अनोखे पिल्ले के बारे में सुना हैं।वह इसे देखने पहुँच रहा हैं।गाँव वालों की माँग हैं कि इस पिल्ले को वन विभाग की टीम को जाँच के लिए ले जाना चाहिए।ताकि पता चल सके ऐसे कैसे हुआ।

क्या कहते हैं पशु एक्स्पर्ट ? साज़िश या करिश्मा !

पशुओं के एक्स्पर्ट बताते हैं कि एक बकरी का बच्चा 6 माह में जन्म लेता हैं, जबकि कुतिया 3 महीने में बच्चे जनती हैं।ऐसे में यह बकरी की शक्ल वाला पिल्ला तीन महीने में ही कुतिया के गर्भ से पैदा हो गया,यह बात ग्रामीणो को हैरान कर रही हैं।ग्रामीण जल्द से जल्द मामले का खुलासा चाहते हैं।

ऐसे हुआ खुलासा..बकरी का बच्चा नही बल्कि कुत्ते का हैं पिल्ला..

गाँव में जब कुतिया के 7 पिल्लों के बीच लोग़ो ने हुबहू बकरी के बच्चे जैसे दिख रहे कुत्ते के पिल्ले को बकरी का बच्चा समझ कर अपने घर ले गए तो कुछ ही देर बाद कुतिया बकरी के बच्चे जैसे दिख रहे पिल्ले को उस घर से अपने मुँह में दबाकर अपने अन्य पिल्लों के साथ ले गई। जिसके बाद लोग़ो ने बकरी के मेमने के मालिक के बारे में लोग़ो से पूछा तो किसी से कुछ मालूम नही चला।गाँव के लोग जाँच के लिए वन विभाग की टीम का इंतज़ार कर रहे हैं।

स्वस्थ हैं बकरी की शक्ल वाला कुत्ते का पिल्ला…

आम तौर पर ऐसी घटना से मिलते जुलते मामले पहले भी प्रकाश में आए हैं। किंतु ऐसी घटनाओं में ऐसे बच्चे जन्म के ज़्यादा समय तक ज़िंदा नही रहते। लेकिन यह पिल्ला बिल्कुल स्वस्थ हैं।रायबरेली के पशुचिकित्साधिक़ारी प्रमोद शर्मा कहते हैं कि “ऐसा जेनेटिकली संभव नही हैं।एक जानवर के स्पर्म दूसरे जानवर में जाते ही उसके पीएच सर्वाइव नही कर पाएग़ा,और स्पर्म मर जाएगा।इसलिए वैज्ञानिक आधार पर यह संभव नही हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button