सामाजिक
Trending

नंदानगर में करंट से झुलसें व्यक्ति पर भगवान गणेश की कृपा,अस्पताल लेनें को भेजी एम्बुलेंस..

चमोली(नंदानगर)चमोली के नंदानगर में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम हैं,इसी बीच उत्सव के बीच से मानवता की मिशाल पेश करने वाली खबर सामने आई हैं।दरअसल नंदानगर प्रखंड के ही प्राणमति गाँव का एक व्यक्ति करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया,गाँव तक सड़क न होने की वजह से ग्रामीण आनन फ़ानन में घायल व्यक्ति को सड़क मार्ग तक सितेल गाँव के पास लायें,ग्रामीणों द्वारा 108 एम्बुलेंस को फ़ोन लगाया गया तो,लेकिन 108 सेवा की ओर से ईलाके में आसपास एंबुलेंस उपलब्ध न होने की बात कहीं गई,जिसके बाद तत्काल सीएचसी नंदानगर से अस्पताल की सरकारी एंबुलेंस यूजर चार्ज जमा कर मरीज़ को लेनें सितेल गाँव भेजी गई।एम्बुलेंस का भुगतान सरकारी दरों पर गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डा.मनोज शाह ने बताया कि दूरभाष से उन्हें जानकारी मिली थी,कि नंदानगर के प्राणमति गाँव में एक व्यक्ति के करंट से झुलस गया हैं,उनके बीच से ही किसी के द्वारा द्वारा 108 एंबुलेंस उपलब्ध न होने की वजह से अस्पताल की एंबुलेंस मरीज़ को लेने के लिए भेजने की बात कही गई,जिसका सरकारी दरों पर यूज़र चार्ज उनके द्वारा जमा किया जा चुका हैं।मरीज़ का सीएचसी नंदानगर में उपचार चल रहा हैं,समय से उपचार मिलने के कारण अब हालत ख़तरे से बाहर हैं।

वादुक गाँव के वन पंचायत सरपंच और सामाज सेवी बलबीर सिंह रावत ने बताया कि उन्हें प्राणमति गांव से उनके परिचित प्रदीप सिंह का फ़ोन आया कि उनके गाँव के ही उमराव सिंह घर के पास ही बिजली के पोल पर करंट की चपेट में आने से झुलस गये हैं।बलबीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस व्यस्त होने के कारण मरीज़ को अस्पताल पहुँचाने के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। और जब प्रदीप सिंह का फ़ोन उन्हें आया वह नंदानगर में आयोजित गणेश महोत्सव का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद अपने घर को लौट ही रहें थे,तभी उन्होंने 108 एम्बुलेंस उपलब्ध न होने की यह बात उत्सव आयोजन के सदस्यों के सामने रखीं,बताया गया की कमेटी के लोगो द्वारा अस्पताल की सरकारी एंबुलेंस को चिकित्साधिकारी से वार्ता कर गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा एंबुलेंस का यूज़र चार्ज जमा करने के बाद तत्काल मरीज़ को लेने के लिए नंदानगर से सितेल भेजा गया।मरीज़ का सीएचसी नंदानगर में उपचार चल रहा हैं।हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button