चमोली के नंदानगर में 77 वर्षीय बुजुर्ग का भालू से घंटों तक खूनी संघर्ष,बुजुर्ग को लहूलुहान कर भागा भालू..
चमोली(नंदानगर) चमोली के नंदानगर स्थित फाली गांव में खेतों के पास ही चारा पत्ती लेने गयें एक बुजुर्ग को भालू ने बुरी तरह घायल कर दिया।77 वर्षीय कुंदन सिंह और भालू के बीच घंटों तक ख़ूनी संघर्ष चलता रहा,अंत में भालू कुंदन सिंह को खेतों में ही लहूलूहान कर घायल अवस्था में छोड़कर जंगलों की ओर भाग गया।परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी कई घंटों के बाद मिली,जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल अवस्था में बुजुर्ग को सीएचसी नंदानगर में भर्ती करवाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग की स्थिति को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया हैं।
बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने बताया की घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों को सीएचसी नंदानगर भेज दिया गया था,मेडिकल के आधार पर उपचार के लिए जो भी मुआवजा घायल व्यक्ति का बनेगा,सरकारी नियमानुसार उनको दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नंदानगर के फाली गांव निवासी कुंदन सिंह 77 अपने मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने के लिए दोपहर का खाना खाने के बाद घर के पास ही खेतों में गए थे।जहाँ दिन में ही करीब 2:00 बजे खेतों के पास ही झाड़ियो में घात लगाकर बैठे भालू ने बुजुर्ग कुंदन सिंह पर हमला कर दिया,घंटों तक कुंदन सिंह और भालू के बीच हुए खूनी संघर्ष में भालू कुंदन सिंह को घायल कर जंगल की ओर भाग गया।अंधेरा होने पर 7 बजे करीब भी जब कुंदन सिंह घर नहीं पहुँचे तो परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास खेतों में बुजुर्ग की खोजबीन शुरू की,ग्रामीणों को घर के पास ही खेतों में बुजुर्ग कुंदन सिंह घायल अवस्था में झाडियो में पड़े मिले,जिन्हें ग्रामीणों ने निजी वाहन से सीएचसी नंदानगर पहुंचाया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल बुजुर्ग को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया हैं।