रुद्रपुर:(गोपेश्वर)उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित पांचवें राज्य ओलंपिक खेलों में नंदानगर की सानिया गौड़ ने ताईकंडो में प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर चमोली जनपद के साथ साथ अपने ब्लॉक नंदानगर का भी नाम रोशन किया हैं।सानिया इन दिनों दिल्ली की टॉक्स ताईकांडो अकादमी से प्रशिक्षण लेकर अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं।
गोपेश्वर में बच्चो को ताईकांडो का प्रशिक्षण दें रहें सानिया के कोच शुभम शाह ने बताया कि रुद्रपुर में 25 सितंबर से 27 सितंबर तक राज्य ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया था,जिसमें दिल्ली से पहुंचकर सानिया ने भी ताईकांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कांस्य पदक प्राप्त किया हैं।कहा की सानिया वर्तमान में ब्लैक बैल्ट हैं,और जल्द ही उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में सानिया प्रतिभाग करेंगी।बताया कि सानिया बीते दस सालो से ताईकांडो खेल से जुड़ी रही हैं।वर्तमान में शुभम शाह के पास गोपेश्वर स्पोर्ट स्टेडियम में 55 लड़के और 20 लड़कियाँ ताईकांडो का प्रशिक्षण ले रहें हैं।
सानिया की उपलब्धि पर गोपेश्वर सहित उनके पैतृक गांव कुरूड में हर्ष का माहौल हैं।सानिया के पिता राजेश गौड़ बताते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को बचपन में ताईकांडो की क्लास में भेजा था।लेकिन ताईकांडो में बेटी की रुचि को देखते हुए और स्थानीय स्तर पर ताईकांडो चैंपियनशिप में हर बार चैंपियन बनने के बाद अब बेटी दिल्ली में स्थित टॉक्स ताईकांडो एकेडमी में भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कर रही हैं।