
कीर्तिनगर(टिहरी) कीर्तिनगर में नाबालिग को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन के मामले में तीन महीने बाद टिहरी पुलिस ने दो और नई गिरफ्तारियां की है।पुलिस ने इस मामले में कीर्तिनगर में नाई की दुकान चलाने वाले मुख्य अभियुक्त सलमान खान के माता पिता को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के उपरांत न्यायालय के आदेशों पर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि बीतें साल 2024 अक्टूबर माह में कीर्तिनगर क्षेत्र की स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को धर्म विशेष के युवक द्वारा प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का मामला खूब चर्चाओं में रहा था।हिंदूवादी नेता लखपत सिंह भंड़ारी के द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप करने के बाद कीर्तिनगर कोतवाली में खूब विवाद हुआ था।जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने छात्रा को भगाने व धर्म परिवर्तन मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
कीर्तिनगर कोतवाली के कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि मधु देवी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने विषयक मौखिक सूचना के आधार पर थाना कीर्तिनगर में अभियोग संख्या 25/2024 धारा 3(5),96,137(2) बीएनएस व ⅞,16/17 पॉक्सो अधिनियम बनाम सलमान आदि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुषमा रावत द्वारा की जा रही थी।जिसमें से नामजद आरोपी सलमान के माता पिता को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब छात्रा को भगा कर ले जाया जा रहा था तो उस दौरान सलमान के पिता व मां ने भी लड़की को भगाने में सलमान की मदद की थी।घटना के बाद से यह दौनो भी कीर्तिनगर से फरार चल रहे थे।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कई स्थानों पर दबिश दे रही थी।मुखबिर की सूचना और सर्विलांस सेल की मदद से इन्हें महिला उप निरीक्षक सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मोहम्मद उमर पुत्र मंगलू तथा आमना खातून पत्नी मोहम्मद उमर निवासी ग्राम मोअज्जमपुर तुलसी उर्फ मढ़ी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर को नई टिहरी से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार टिहरी भेज दिया गया हैं।