
चमोली:
रिपोर्ट- आदित्य सिंह
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनपद चमोली आपदा का दंश झेल रहा है। थराली क्षेत्र में आई आपदा से कई सड़कें बाधित हैं, जिससे ग्रामीणों को लंबा पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे हालात में बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार की एयर एम्बुलेंस सेवा संजीवनी साबित हो रही है।
आज प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपेश्वर की एक बीमार बालिका, थराली विकासखंड के ग्राम रुईसांण की एक गर्भवती महिला तथा उसी गांव की पूर्व में एक अन्य बीमार महिला सहित कुल तीन मरीजों को हेलीकॉप्टर से हिमालय जॉलीग्रांट अस्पताल जॉलीग्रांट,देहरादून भेजा।
आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन चमोली का यह त्वरित एवं मानवीय कदम मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हुआ।डीएम चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटा है,ताकि कठिन परिस्थितियों के बावजूद लोगों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।