
देहरादून: राजधानी देहरादून की सड़कों पर शुक्रवार देर रात खाकी का ऐसा रंग देखने को मिला जिसने पुलिस विभाग की छवि पर बट्टा लगा दिया। राजपुर थाने के थानाध्यक्ष सैंकी कुमार शराब के नशे में अपनी गाड़ी लेकर राजपुर रोड पर निकल पड़े और एक-एक करके कई वाहनों को ठोक डाला। आखिरकार उनकी गाड़ी ने एक वैगनार कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए और खुद थानेदार की गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए।
घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने हंगामा काटा और थानेदार को घेरकर मेडिकल जांच की मांग पर अड़ गए। इस दौरान कई लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
एसएसपी देहरादून अजय कुमार ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष राजपुर सैंकी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। यही नहीं, एसएसपी ने प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी जारी कर दिए।
खाली हुए पद पर कालसी थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को राजपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए एसपी सिटी देहरादून को जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि आरोपी SO व अन्य संबंधितों का मेडिकल कराकर नियमानुसार कार्रवाई करें।साथ ही पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी सुरक्षित करते हुए जांच को पूरी गंभीरता से अंजाम दें।