बदले गए प्रदेश के पाँच डीएम,जनता के दिलों में जगह बना चुके चमोली के डीएम संदीप तिवारी का भी तबादला..

देहरादून: (हिमांशु बिष्ट)
उत्तराखंड में दीपावली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी करते हुए 23 IAS, 11 PCS, तीन सचिवालय सेवा और एक भारतीय वन सेवा अधिकारी की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इस फेरबदल में चमोली जिले के जिलाधिकारी संदीप तिवारी का तबादला भी शामिल है,जिन्होंने अपने कार्यकाल में आपदा प्रबंधन से लेकर चारधाम यात्रा व्यवस्था तक उल्लेखनीय कार्य किया। संवेदनशील और जनता के बीच लोकप्रिय अधिकारी के रूप में पहचान बना चुके संदीप तिवारी को अब निदेशक समाज कल्याण, हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है,जबकि उनकी जगह आईएएस गौरव कुमार को चमोली जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।गौरव कुमार को पर्वतीय जिलों में काम करने का अनुभव है और उम्मीद की जा रही है कि वे चमोली की चुनौतियों को नई ऊर्जा के साथ संभालेंगे।
लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद अब इस तबादला सूची के साथ अधिकारियों का इंतज़ार खत्म हुआ है। राज्य में नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर समेत पांच जिलों के डीएम बदले गए हैं।आईएएस दिलीप जावलकर से ग्राम विकास एवं ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी हटाई गई है, जबकि धीराज गर्ब्याल को इस विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस चंद्रेश यादव से सचिव पंचायती राज और आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी हटाई गई है, वहीं रणवीर सिंह चौहान को अब आयुक्त खाद्य बनाया गया है। आईएएस सोनिका को उपाध्यक्ष हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है। ललित मोहन रयाल को नैनीताल जिले का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि पूर्व डीएम वंदना सिंह को महानिदेशक कृषि एवं उद्यान और अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे को हटाकर उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई और आईटीडीए निदेशक बनाया गया है। अंशुल अब अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे। पिथौरागढ़ में विनोद गिरि गोस्वामी की जगह अब आशीष कुमार भटगाई को डीएम बनाया गया है।सचिवालय सेवा में मायावती ढकरियाल को अपर सचिव भाषा एवं निदेशक भाषा संस्थान, संतोष बडोनी को सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान का निदेशक और सुनील सिंह को अपर सचिव राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस अधिकारियों में गिरधारी सिंह रावत को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, चंद्र सिंह धर्मशक्तु को मत्स्य विभाग का निदेशक, और जय भारत सिंह को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया है।
कुल मिलाकर धामी सरकार ने दीपावली से पहले प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए कई जिलों और विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं, जिससे शासन व्यवस्था में नई ऊर्जा और गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।