
देहरादून।प्रारंभिक शिक्षा की द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का चार दिवसीय महोत्सव देहरादून में भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित इस खेल महाकुंभ के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल हुए।
अपने संबोधन में श्री रावत ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा, “खेल बच्चों में आत्मविश्वास, टीम भावना और अनुशासन का विकास करते हैं। मुझे विश्वास है कि जब भारत 2026 में कॉमनवेल्थ खेलों की मेजबानी करेगा, तब उत्तराखंड के ये छात्र भी देश का नाम रोशन करेंगे।”
सम्पूर्ण आयोजन में हंस फाउंडेशन की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत मंगला माता जी के जन्मोत्सव के अवसर पर फाउंडेशन ने न केवल आयोजन में सहयोग प्रदान किया, बल्कि खिलाड़ियों के भोजन, पेयजल, मेडल वितरण और आतिथ्य प्रबंधन की संपूर्ण व्यवस्था भी की। खिलाड़ियों और शिक्षकों ने फाउंडेशन की इस निःस्वार्थ सेवा भावना की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
फाउंडेशन के प्रतिनिधि विकास वर्मा ने बताया कि हंस फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है।उन्होंने कहा कि मंगला माता जी के आशीर्वाद से फाउंडेशन समाज के हर वर्ग तक सेवा और सहयोग की भावना लेकर पहुंच रहा है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में हमारा सहयोग लगातार बना रहेगा।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने भी हंस फाउंडेशन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि फाउंडेशन का सहयोग सदैव प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा, “मंगला माता जी के नेतृत्व में फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके सहयोग से ही ऐसे आयोजन सफल और सार्थक बन पाते हैं।”
प्रतियोगिता के दौरान प्रदेशभर से आए बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।समापन अवसर पर विजेताओं को हंस फाउंडेशन की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। पूरे आयोजन में हंस फाउंडेशन द्वारा की गई भोजन,पेयजल और आतिथ्य व्यवस्था को उपस्थित जनसमूह ने अत्यंत सराहनीय बताया।




