संसाधनों की कमी नहीं बनी रुकावट,नंदानगर की स्नेहा ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जीता गोल्ड मेडल…

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में संपन्न हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 में चमोली जनपद के नंदानगर की स्नेहा ने U-19 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।उनकी इस उपलब्धि से केवल जनपद ही नहीं बल्कि पूरा विकासखंड नंदानगर गौरवान्वित है।
विद्यालय के व्यायाम शिक्षक राकेश बिष्ट ने बताया कि “स्नेहा बेहद मेहनती और लगनशील छात्रा है।वह पहले भी ब्लॉक व जनपद स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुकी है।”
स्नेहा मूल रूप से नंदानगर के कुरूड गांव की रहने वाली है।गांव में स्टेडियम न होने के कारण वह सड़क पर ही अभ्यास करती है। एक ओर जहां सुविधा संपन्न क्षेत्रों के बच्चे रनिंग ट्रैक और स्पोर्ट्स किट्स के साथ अभ्यास करते हैं, वहीं संसाधनों की कमी के बावजूद स्नेहा ने 13.89 सेकंड में 100 मीटर दौड़ पूरी कर सबको चौंका दिया।
यह जीत सिर्फ स्नेहा की नहीं” यह उन सभी बेटियों की जीत है जो सीमित संसाधनों में भी अपने सपनों को उड़ान देती हैं। यह जीत उन शिक्षकों की भी है जो तपती धूप और कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों को सफलता की राह दिखाते हैं।




