डिजिटल पावर से बदलेगा उत्तराखंड का भविष्य: देहरादून में पहली बार आयोजित ‘क्रिएटर्स मीट-2025’ में उमड़ी युवा ऊर्जा…

देहरादून: सी2सी कमिटेड टू कॉमनर (केदार बियॉन्ड क्रिएशन प्रा. लि.) द्वारा देहरादून में पहली बार आयोजित “उत्तराखण्ड क्रिएटर्स मीट 2025 एवं महिला उद्यमी सम्मान समारोह” ने राज्य की डिजिटल विकास यात्रा को नई दिशा दी। 8 दिसंबर को हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल क्रिएटर्स की भूमिका को भविष्य के उत्तराखंड का प्रमुख आधार बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया अब सरकार और जनता के बीच संवेदनशील और जवाबदेह संवाद का मजबूत माध्यम बन चुका है।
सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और इंफ्लुएंसर्स की मौजूदगी वाले इस आयोजन में पांच महिला उद्यमियों—ज्योति डबराल, नलिनी गुसाईं, गायत्री, कंचन जडली, शशि बहुगुणा रतूड़ी और स्वाति सिंह—को Women Entrepreneur Awards से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत @2047 का सपना डिजिटल उद्यमिता और महिलाओं की भागीदारी से ही पूरा होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत जागर गायक प्रीतम भरतवाण की प्रस्तुति से हुई, जिसने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का संदेश दिया। मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम और डीजी सूचना बंशीधर तिवारी की मौजूदगी ने डिजिटल इकोसिस्टम को सरकारी समर्थन का संकेत दिया।
C2C Leadership और Kedar Beyond Creations द्वारा तैयार किया जा रहा डिजिटल इकोसिस्टम राज्य को रोजगार, संस्कृति संरक्षण और नवाचार के नए अवसर देगा। क्रिएटर्स मीट-2025 ने साबित किया कि उत्तराखंड का विकास अब युवाओं की डिजिटल सोच और महिलाओं की उद्यमिता पर आगे बढ़ेगा।




