
देहरादून(09 जनवरी 2026)
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एक बड़ा और अहम फैसला सामने आया है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की CBI जांच कराने की संस्तुति दे दी है।यह निर्णय अंकिता के माता-पिता के अनुरोध और जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता चाहती है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और किसी भी स्तर पर सच्चाई से समझौता न हो।उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस केस को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में लगातार विरोध प्रदर्शन और न्याय की मांग उठ रही थी। पीड़ित परिवार लंबे समय से CBI जांच की मांग कर रहा था, ताकि मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच हो सके। अब सरकार द्वारा संस्तुति दिए जाने के बाद केंद्र सरकार से औपचारिक अनुमति मिलने पर CBI जांच शुरू हो सकेगी।
इस फैसले के बाद अंकिता के माता-पिता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि अब उन्हें बेटी को न्याय मिल पाएगा। वहीं आम जनता और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।सरकार का कहना है कि वह इस पूरे मामले की नियमित समीक्षा करती रहेगी और जांच एजेंसी को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।




