चमोली(नंदानगर) यूँ तो पहाड़ो में युवा आज तक हेयर ड्रेसिंग और ड्राइक्लीन के काम को अपनी शान के ख़िलाफ़ समझते रहें हैं।लेकिन पहाड़ के चमोली ज़िले में नंदानगर से एक सुखद ख़बर सामने आ रही हैं।यहाँ स्थानीय युवाओं ने नंदानगर बाजार में दुकानें खोल हेयर ड्रेसिंग के साथ साथ ड्राईक्लीनिंग का कार्य शुरू किया हैं।क्षेत्र में युवाओं की इस पहल की सभी लोग प्रशंसा कर रहें हैं।
नंदानगर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि नंदानगर बाजार में इन दिनों व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का पंजीकरण किया जा रहा हैं।बाजार में स्थानीय युवाओं की पाँच हेयर ड्रेसर की नई दुकानें खुली हैं।और भी कुछ नई दुकानें खुलनी हैं।वहीं एक महिला ने भी ड्राईक्लीन का कार्य शुरू किया हैं।
ड्राईक्लीन से लेकर हेयर ड्रेसर तक ही नहीं बल्कि नंदानगर में बैकरी और पिज्जा हट तक की शुरुवात भी युवाओं के द्वारा की गई हैं।नंदानगर के बैंड बाजार में नाई का काम करने वाले बुरा गाँव निवासी गिरीश कुमार का कहना है,बीते साल उन्होंने गोपेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की पहल पर सरकारी योजना के तहत हेयर कटिंग की ट्रेनिंग ली थी,ट्रेनिंग के बाद वह अपने गांव में ही हेयर कटिंग का काम कर रहें थे।अब नंदानगर में दुकान मिलने के बाद वह यहीं नाई का काम कर रहे हैं।
Very good news 🗞️ any time any