
हरिद्वार: ऋषिकेश–हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंशा देवी फाटक के समीप बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और XUV 500 की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि XUV 500 के परखच्चे उड़ गए और वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे कार में सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और राहत टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद कुछ समय तक हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर नियंत्रित किया।
प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर को हादसे का कारण माना जा रहा है,बताया गया कि ट्रक खड़ा था।हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल बना हुआ है।




