Uncategorized
Trending

चमोली में दिखने लगा बर्फ का शिवलिंग,अमरनाथ के साथ यहाँ भी देते हैं भोले दर्शन..

चमोली(उत्तराखंड)

चमोली की नीति घाटी में कड़ाके की ठंड बढ़ते ही टिम्मरसैण महादेव में प्राकृतिक हिम आकृतियाँ दिखने लगी हैं,जिन्हें स्थानीय लोग “बाबा बर्फानी” का स्वरूप मानते हैं।भारत–तिब्बत सीमा के नजदीक स्थित इस ऊँचे हिमक्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे पहुंचते ही चट्टानों और ग्लेशियरों के किनारों पर शिवरूप जैसी आकृतियाँ बनने लगती हैं।

टिम्मरसैण महादेव (बाबा बर्फानी) की यात्रा को लेकर पूर्व में अपर आयुक्त गढ़वाल रहे स्व.हरक सिंह रावत ने काफ़ी प्रयास किया था।जिसके चलते टिम्मरसैण महादेव मंदिर को लोगो ने जाना,आज भी देश के कुछ हिस्सों से टिम्मरसैण महादेव के दर्शनों के लिए नीति  घाटी पहुंचते

हर वर्ष की तरह इस बार भी नवंबर–दिसंबर की शुरुआत में ही बर्फ के जमाव से ये दिव्य आकृतियाँ दिखाई देने लगी हैं।ठीक ऐसे ही जैसे की जम्मू कश्मीर में बाबा अमरनाथ..सैन्य क्षेत्र होने के कारण सर्दियों में आवाजाही सीमित रहती है,फिर भी ग्रामीण और स्थानीय लोग इसे शुभ संकेत मानते हुए पूजा-अर्चना करते हैं।प्राकृतिक सौंदर्य,कड़ाके की ठंड और बर्फ से निर्मित शिव लिंगों की आकृतियों को देखने ले लिए श्रद्धालु नीति घाटी का रूख कर रहें हैं।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button