
देहरादून (शुक्रवार 20 जून)
रिपोर्ट : अपर्णा
उत्तरकाशी में एक आवासीय मकान की छत गिर गयी जिससे एक ही परिवार के चार लोगो की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गयी।बताया जा रहा है की जिस समय मकान की छत गिरी उस समय मकान के सभी सदस्य सो रहे थे,जिससे सो रहे लोगो को भागने का समय नहीं मिला और सभी लोगो मलबे की चपेट में आ गए और सभी लोगो की जान चली गयी।
मामला उत्तरकाशी की मोरी तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व ओडाटा गांव की गुजर बस्ती का है।जहाँ देर रात 02 बजे एक आवासीय मकान की दिवार गिर गयी।जिससे मकान में सो रहे एक ही परिवार के 04 सदस्यों की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गयी।मृतको में गुलाम हुसैन पुत्र अली अहमद उम्र 26 वर्ष,रुकमा खातून पत्नी गुलाम हुसैन उम्र 23 वर्ष,आबिद पुत्र गुलाम हुसैन उम्र 03 वर्ष और सलमा पुत्री गुलाम हुसैन उम्र 10 माह की मलबे में दबने से मौत हो गयी।घटना में फिलहाल किसी अन्य के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुरे गांव में हड़कंप मच गया , गांव वालों की सूचना पर तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल और राजस्व उप निरीक्षक के साथ एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामलें का जायज़ा लिया।हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है लेकिन ये आशंका जताई जा रही है की क्षेत्र में हो रही भारी बारिश या मकान की कमज़ोर दीवारें इसके पीछे की वजह हो सकती है।प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए है वही मृतकों के परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दे दी गयी है , इस दर्दनाक हादसे की से आसपास के क्षेत्रों में भी शोक की लेहेर है |




