
ज्योतिर्मठ: चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ विकासखंड के दूरस्थ डुमक गांव से गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गांव के दंपती सुंदर सिंह और उनकी पत्नी लीला देवी रोज़ की तरह घास लेने जंगल गए थे। इस दौरान अचानक एक जंगली भालू ने लीला देवी पर हमला कर दिया।
पत्नी की चीख सुनकर सुंदर सिंह ने बिना अपनी परवाह किए भालू से भिड़ने की कोशिश की, ताकि किसी तरह पत्नी की जान बचा सकें। लेकिन भालू ने उन पर बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे सुंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल लीला देवी को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया गया। सूचना पर पहुँचे राजस्व उपनिरीक्षक और वन विभाग की टीम ने राहत-बचाव कार्य किया। प्राथमिक उपचार के बाद लीला देवी को हेलिकॉप्टर के माध्यम से ऋषिकेश एम्स भेजा गया, जहाँ उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद शोक की लहर है। ग्रामीणों की आँखें नम हैं,हर कोई सुंदर सिंह की उस वीरता को याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी पत्नी की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी।ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही भालू की गतिविधियों पर चिंता जताते हुए वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है।




