चमोली: चमोली ज़िले के जोशीमठ नगर में भालुओं का आतंक बरकरार हैं।पिछले सालों तक जोशीमठ नगर में भालू आबादी वाले इलाको में रात के ही समय नजर आतें थे, लेकिन अब यें भालू दिन में ही परिवार संग जोशीमठ की सड़कों पर दस्तक देनें लगे हैं।आज शुक्रवार को जोशीमठ में तपोवन वाली सड़क पर रविग्राम में भालुओं के हमलें से एक स्कूटी सवार बाल बाल बचा।
जोशीमठ नगर क्षेत्र में कई समय से लोग भालुओं के आतंक को लेकर परेशान हैं,आलू की फ़सलो को नुकसान पहुंचाने के साथ ही भालुओं के द्वारा इंसानों पर भी हमलें होते रहें हैं।जिसको लेकर कई बार नगर क्षेत्र के आसपास लोगो के द्वारा भालुओं को पकड़ने को लेकर पिंजड़ा लगाने की माँग की गई हैं।लेकिन आज दिन के समय ही आबादी वाले ईलाको में भालूओ की दस्तक के बाद यहाँ रहने वाले लोग भयभीत हैं।लोगो ने एक बार फिर भालुओं को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजडा लगाने की माँग की हैं।