चमोली: चमोली में कर्णप्रयाग क्षेत्र के युवक द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी पर नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया गया हैं।मामले में युवक के द्वारा कर्णप्रयाग में जिलाध्यक्ष के ख़िलाफ़ लिखित तहरीर भी दी गई हैं।मामलें में पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही हैं।जानकारो की मानें तो लोग इसे केदारनाथ चुनावो को लेकर भी जोड़ रहें हैं।
मामलें में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी का कहना हैं कि उनके ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं,वह बेबुनियाद हैं,उन्होंने पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार को मामलें की शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच का आग्रह करते हुए पत्र भेजा हैं।कहा की वह उन सभी लोगो के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे,जो इस षड्यंत्र में शामिल हैं।
बता दें कि बीतें दिनों ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के कर्णप्रयाग कार्यालय में संविदा में कार्यरत राकेश सिंह बिष्ट के द्वारा भाजपा चमोली के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी पर सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया हैं।साथ ही राकेश बिष्ट द्वारा जिलाध्यक्ष द्वारा उसके साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए कर्णप्रयाग कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई हैं।पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी हैं।
कर्णप्रयाग कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि राकेश बिष्ट के द्वारा रमेश मैखुरी के ख़िलाफ़ मारपीट और सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी हैं।हालाँकि लेनदेंन को लेकर कोई साक्ष्य शिकायतकर्ता की ओर से नहीं दिए गए हैं।मामलें में शिकायतकर्ता को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया हैं।
उधर दूसरी तरफ़ शिकायत करने वाले राकेश बिष्ट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं,जिसमें की वह स्वयं की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताते हुए जिलाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए दिखाई दे रहा हैं।ऐसे में लोगो की बीच यह चर्चा हैं कि आगामी केदारनाथ चुनावो को लेकर भाजपा को बदनाम करने की यह बड़ी साजिश हो सकती हैं।