
हरिद्वार:बहादराबाद ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद आरोपी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामला मॉडर्न स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें फाइल स्वीकृति के एवज में प्रधानाचार्य से 20 हजार रुपये की मांग की गई थी।
विजिलेंस को दी गई शिकायत के अनुसार, निर्माण कार्य सभी मानकों के अनुरूप होने के बावजूद बीईओ जानबूझकर फाइल रोके हुए था और लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार अधिकारी की पहचान बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यशैली से अधीनस्थ शिक्षक और विद्यालयों के प्रधानाध्यापक लंबे समय से परेशान थे। आरोप है कि बिना लेन-देन के कोई भी कार्य नहीं किया जाता था।सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अधिकारी अपने प्रभाव का लगातार प्रदर्शन करता था और सिफारिशों को भी नजरअंदाज करता था। वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि बृजपाल राठौर की पत्नी भी पुलिस विभाग में अधिकारी हैं।और वर्तमान समय में देहरादून में तैनात है।पूर्व में वो भी शिक्षा विभाग में खंड स्तरीय अधिकारी पद पर सेवा दे चुकी हैं।इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के प्रति “जीरो टॉलरेंस” नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। विभागीय स्तर पर भी इस गिरफ्तारी के बाद जांच के दायरे को और व्यापक किए जाने की संभावना जताई जा रही है।




