भाजपा से राम भी रूठे और नारायण भी,बद्रीनाथ और मंगलौर उपचुनावों में कांग्रेस की जीत..
देहरादून: भाजपा से राम भी रूठे और नारायण भी इसलिए कह रहें हैं,क्योंकि हिन्दूओ के तीर्थ आयोध्या में बीतें दिनों लोकसभा चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था,अब उत्तराखण्ड के उपचुनावों में बद्रीनाथ सीट और मंगलौर सीट से भाजपा के उम्मीदवारो को हार का सामना करना पड़ा हैं।जहाँ बद्रीनाथ सीट से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को कांग्रेस के प्रत्याशी लखपत बुटोला से 5224 मतों के बड़े अंतर के बीच हार का सामना करना पड़ा हैं।वही मंगलौर सीट पर कांग्रेस के क़ाज़ी मोहम्मद निज़ामुदीन ने भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना से 422 मतो के अंतर से जीत दर्ज की हैं।
बता दें कि बद्रीनाथ सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को कुल 22937 मत और विजयी रहें लखपत बुटोला को 28161 मत मिलें।बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनावों में चार प्रत्याशी मैदान में थे,जिसमें भाजपा और कांग्रेस के अलावा सैनिक समाज पार्टी से हिम्मत नेगी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नवल ख़ाली मैदान में थे।जिसमें नवल ख़ाली को कुल 1813 मत और हिम्मत सिंह को 494 मत और 823 मत नोटा को मिले हैं।जबकि मंगलौर सीट से भाजपा उम्मीदवार 31305 मत और विजयी रहें कांग्रेस के उम्मीदवार क़ाज़ी मोहम्मद निज़ामुदीन को 31727 मत पड़े,वहीं बसपा प्रत्याशी उबेदुर्र रहमान को 19559 मत और नोटा को 237 मत मिले।साथ ही इसी सीट से कई निर्दलीय उम्मीदवार 500 मतो का आँकड़ा भी पार नहीं कर पायें।