
चमोली: बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में सवार सभी पाँच व्यक्तियों की मौत की खबर हैं।मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस टीम के द्वारा शवों को वाहन से बाहर निकाला जा रहा हैं।क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कते सामने आ रही हैं।बताया जा रहा हैं कि यह सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौटकर दशोली विकासखंड के हरमनी गांव को जा रहे थे।घटना शाम 6:30 की बताई जा रही हैं,आंधी तूफ़ान और बारिश के चलते किसी को भी घटना के बारे में सूचना नहीं मिल पाई।
चमोली के ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि घटना में पाँच लोगो की मौत हुई हैं,मौके पर राहत बचाव दलो के द्वारा खाई से शवों को बाहर निकाला जा रहा हैं।डीएम ने दुर्घटना का कारण कार की अधिक रफ़्तार बताई हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त आल्टो वाहन सड़क से करीब 50 मीटर नीचे वीर गंगा नदी किनारे गिरा हैं।पांचों मृतकों के सिरो पर चोटों के निशान हैं।दो मृतकों के जेबों से आधार कार्ड मिले हैं,जिनमें से मृतक सुरेंद्र पुत्र माधोराम और मृतक सुरेंद्र लालू राम निवासी गोलीम चमोली के निवासी हैं।जबकि अन्य तीन मृतकों की शिनाख्त की जा रही हैं।