थराली: चमोली के थराली क्षेत्र में बड़ी बड़ी कंपनियों की एजेंसी लिए व्यापारी एक्सपायरी तिथि का सामान बेच लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रहें हैं।ऐसे में बड़े व्यापारियों से अपने छोटे कारोबार को चलाने के लिए सामान ख़रीद रहें स्थानीय व्यापारियों और ग्राहकों का भरोसा भी ब्रांडेड प्रोडक्टो से टूट रहा है।थराली में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहें पत्रकार गिरीश चंदोला बताते हैं कि उन्हें जानकारी मिली कि देवाल विकासखंड का एक थोक विक्रेता है, जो आसपास के बाजारो में छोटे छोटे दुकानदारों को एक्सपायरी डेट का समान बेचकर ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
चमोली के जिला अभिहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमिताब जोशी ने बताया कि इससे पहले भी चमोली में तीन दुकानों पर एक्सपायर सामान मिला था।जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही की थी उन्होंने कहा कि जो थोक विक्रेता एक्सपायर सामान बेच रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार गिरीश बताते हैं कि थराली बाजार में एक दुकान पर एक्सपायर डेट की मदर डेरी जैसे बड़े ब्रांड की लस्सी को थोक व्यापारी द्वारा छोटे व्यापारी को बेचा जा रहा है।जोकि बिलकुल ग़लत हैं।कहा कि थराली ग्रामीण बाज़ार हैं जहाँ दूर दूर से गाँवो के लोगो ख़रीददारी के लिए आते हैं,और जानकारी के अभाव में वह एक्सपायरी डेट का सामान घरों को ले जाते हैं।जिससे उनके स्वास्थ्य पर कभी भी बड़ा संकट खड़ा हो सकता हैं।उनका मानना हैं कि छोटे दुकानदारों को भी सामान की निर्माण तिथि और एक्सपायर तिथि देखकर ही थोक विक्रेता से सामान ख़रीदना चाहिये।