दिल्ली–देहरादून हाइवे पर बड़ा हादसा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त..

मेरठ: दिल्ली–देहरादून हाइवे पर शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।जानकारी के अनुसार,कंकरखेड़ा में MIT कॉलेज के पास उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की गाड़ी एक अन्य वाहन से को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराने के बाद अन्य गाड़ियों से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का आगे के हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हरीश रावत को तुरंत दूसरी गाड़ी में सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया।राहत की बात यह है कि रावत की हालत पूरी तरह स्थिर बताई जा रही है और वह बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,हाईवे पर अचानक ब्रेक लगने के कारण यह टक्कर हुई।फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।इस घटना की खबर मिलते ही उत्तराखंड और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर दौड़ गई। प्रदेश के लोगो और नेताओं ने हरीश रावत के कुशलक्षेम की कामना की है।




