ऊधमसिंहनगर: प्रदेश में वन तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर ही फ़ायरिंग कर दी,रूद्रपुर में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव रेंज में वन तस्करो और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई।जिसमे फारेस्ट रेंजर समेत 4 वनकर्मी फयरिंग के छर्रो लगने से घायल हो गए।घायलों वनकर्मीयो का उपचार रूद्रपुर के ही अस्पताल में कराया जा रहा हैं।वहीं मुठभेड़ वाले स्थान पर पुलिस ने वन तस्करों को दबोचने के लिये अभियान चला दिया है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जानकार घटना की जानकारी ली।
घायलों का हालचाल जानने ऊधमसिंहनगर के ज़िला अस्पताल पहुँचे नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि वनकर्मियों पर फायरिंग करने वाले तस्करो की धरपकड़ के लिए पुलिस के द्वारा टीम गठित कर दी हैं,जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ हमेशा की तरह तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के वनकर्मी पीपल पड़ाव रेंज में देर सांय गश्त पर थे,इसी बीच जंगलों के बीच अवैध तरीक़े से पेड़ो को काटने आये तस्करों और क्षेत्र के फ़ॉरेस्ट रेन्जर रूपनारायण गौतम के साथ आये वनकर्मियों के ऊपर वन तश्करों ने अपने आप को घिरता देख ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरू कर दी।टीम ने भी अपने बचाव में तस्करों के ऊपर फायरिंग कर दी।काफी देर तक चली फायरिंग में पीपल पड़ाव के रेंजर रूप नारायण गौतम और तीन वनकर्मी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए।
उधर जंगल में फायरिंग की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया,जिसके बाद तत्काल केंद्रीय वन प्रभाग तराई रुद्रपुर के प्रभागीय वनाधिकारी रूप उमेश तिवारी, एसडीओ शशिदेव,एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी समेत भारी तादात में पुलिस बल भी घटना पर पहुँचा।घायल रेंज ऑफिसर रूप नारायण गौतम सहित तीन कर्मियों रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस ने जंगल में कांबिंग शुरू कर दी है।