
हरिद्वार:हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने यहां चल रही नकली शैंपू बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी के दौरान मौके से करीब 15 लाख रुपये मूल्य का नकली शैंपू बरामद किया गया।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि सिडकुल क्षेत्र में नकली सौंदर्य प्रसाधन और दवाइयों का अवैध कारोबार चल रहा है। इसी सिलसिले में थाना सिडकुल पुलिस ने डैन्सो चौक स्थित गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 के एक मकान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर फैक्ट्री का एक संचालक छत से कूदकर फरार हो गया, जबकि तीन लोग मौके पर पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हसीन, मोहसिन और शहबान के रूप में हुई है।पूछताछ में हसीन ने कबूल किया कि वे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नाम पर नकली क्लिनिक प्लस और सनसिल्क शैंपू बनाकर बाजार में बेच रहे थे। आरोपियों के पास से न तो किसी तरह का लाइसेंस मिला और न ही कच्चे माल का कोई दस्तावेज।
ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह और यूनिलीवर कंपनी के मैनेजर को मौके पर बुलाकर कार्रवाई की गई।तलाशी में भारी मात्रा में नकली शैंपू पाउच, लिक्विड और कच्चा माल बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है,जिसकी तलाश जारी है।