चमोली में ग़ैरसैण के नवोदय विद्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग,बाल बाल बचे छात्र..
ग़ैरसैण:चमोली के ग़ैरसैण में स्थित नवोदय विद्यालय में आज गुरुवार को देर रात क़रीब 3:30 पर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।नवोदय विद्यालय परिसर में टिन और फाइवर से बने हॉल में पार्टेशन कर बनाये गये चार कमरों वाले एक भवन में शॉर्ट सर्किट से आगे भड़क गई।बताया जा रहा हैं कि भवन के तीन कमरों में बच्चे सो रहे थे,और जिस कमरें में आग लगी वहाँ बच्चों के रजाई गद्दे बिस्तर समान तथा खेल का सामान रखा हुआ था।ग़नीमत रही की अन्य कमरों में आग पकड़ने से पहले सभी बच्चे कमरे ख़ाली कर बाहर भाग गये थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ ग़ैरसैण नवोदय विद्यालय के फैब्रिकेटेड हाल के एक कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई,घटना के वक्त कमरों में सो रहें सभी बच्चों,कर्मचारियों सहित टीचर को कोई शारीरिक क्षति चोट नहीं पहुँची हैं। फ़ायर ब्रिगेड की टीम व स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।स्टोर में रखी बच्चों के रजाई कपड़े बैग्स तथा खेल सामग्री जलकर राख हो गई है।फ़ायर बिर्गेड द्वारा देर रात को ही आग पर काबू कर लिया गया था।