
चमोली जिले में नंदानगर के बैंड बाजार में बिनसर पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने का सिलसिला जारी है,जिससे चार मकान पूरी तरह चपेट में आ चुके हैं, जबकि 20 से अधिक मकान और 30 से अधिक दुकानें खतरे की जद में हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, कुछ लोग रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं तो कई लोग तहसील प्रशासन द्वारा बनाए गए रिलीफ सेंटरों में रह रहे हैं।
इससे पूर्व भी बिनसर पहाड़ी से साल 2013 में भूस्खलन की घटना हुई थी,तब पहाड़ी से गिरे मलवे ने नंदानगर के पुराने बस अड्डे में भारी तबाही मचाई थी,उस वक्त भी कई मकान मलवे में जमीदोज़ हो गए थे,अब बैंड बाज़ार में भी बिनसर पहाड़ी के निचले भाग से हो रहे भूस्खलन और भू धंसाव से कई भवन खतरे की चपेट में आ गए हैं।
पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनके घर भी खतरे में हैं और लगातार बारिश के चलते घरों में वापसी अब संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से सभी प्रभावितों के लिए स्थायी विस्थापन की व्यवस्था करने की मांग की है।