चमोली के ज़िला अस्पताल में बद्रीनाथ से डॉक्टर मंगा रहें थे दवा,डीएम ने मारा छापा,जन औषधि केंद्र शुरू करने के निर्देश..
चमोली: बाहरी मेडिकल स्टोरो से डाक्टरों द्वारा दवा लिखें जाने की शिकायत पर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।अस्पताल में जन औषधि केंद्र बंद पड़ा देख उसे जल्द से जल्द शुरू के निर्देश दिए।डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश सीएमएस अनुराग धनिक को दिये।
विदित हो कि बीतें दिनों समाचार पत्रों की सुर्ख़ी बनी एक खबर ने स्वास्थ्य विभाग की काफ़ी फ़ज़ीहत कराई थी।खबर में दावा किया गया था,कि एक नेपाली मूल का मज़दूर ज़िला अस्पताल के एक डाक्टर के कहने पर दवा लेने बद्रीनाथ धाम पहुँच गया,जबकि ज़िला अस्पताल परिसर के पास में ही बद्रीनाथ मेडिकल स्टोर के नाम से एक निजी दवा की दुकान हैं।उस दौरान लोगो ने अस्पताल के डाक्टरो पर आरोप लगाया था,कि अस्पताल में दवा मौजूद होने पर मरीजो को बाहरी मेडिकल स्टोरो से दवा ख़रीदने के लिए मजबूर किया जाता हैं।
डीएम ने अस्पताल के मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में आने वाले मरीज़ों के लिए सस्ती दवाए उपलब्ध किए जाने हेतु शीघ्र बंद पड़े जन औषधि केंद्र का संचालन करने के निर्देश भी दिए। रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मातृ मृत्यु दर,सेक्स रेश्यो और आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित मरीजों के बारे में भी जानकारी ली।