चमोली में पीएनडीटी टीम ने अरिहंत अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन की सीज,क्या रहा कारण..
चमोली: देहरादून के अरिहंत अस्पताल की चमोली शाखा में संचालित अल्ट्रासाउंड मशीन पीसी एंड पीएनडीटी कार्यक्रम के तहत निरीक्षण एंव मूल्यांकन समिति ने सीज कर दी हैं।चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड संचालक के मौजूद न होने के कारण अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज किया गया है।निरीक्षण टीम ने अरिहंत चिकित्सालय प्रबंधन के संचालक को मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली के समक्ष प्रस्तुत होने के निर्देश दिए हैं।
चमोली के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कक्ष,गर्भवती महिलाओं के पंजकीरण व दस्तावेजों के साथ अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।इस दौरान अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण दस्तावेजों का सही रख-रखाव नहीं पाया गया।
बता दे कि पहाडो में बहेतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाने के मक़सद से अरिहंत समूह के द्वारा चमोली जनपद में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली क़स्बे के पास प्राइवेट अस्पताल संचालित किया जा रहा हैं।यहाँ अल्ट्रासाउंड के साथ ही सीटी स्कैन की सुविधा भी दी जा रही हैं।लेकिन आज निरक्षण के दौरान अस्पताल में रेडियोलाज़िस्ट नहीं पाया गया,जिस वजह से टीम के द्वारा अल्ट्रासाउंड कक्ष को सीज कर दिया गया हैं।