नंदानगर के पंडित शंभू प्रसाद पांडे को किस क्षेत्र में मिलीं डॉक्टरेट की उपाधि- जानियें…
चमोली: उत्तराखण्ड के सीमांत जनपद चमोली के नंदानगर विकास खंड स्थित घूनी गांव के समाजसेवीं और कथावाचक शंभू प्रसाद पांडेय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ वृंदावन की द्वारा मध्यप्रदेश में आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्या वाचस्पति शाश्वत सम्मान मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।उन्हें समाजसेवा,व हिन्दी भाषा के साथ साथ हिंदू धर्म का देश-विदेश में प्रचार- प्रसार के लिए यह उपाधि दी गई है।उपाधि मिलने के बाद अब पंडित शंभू प्रसाद पांडेय को डा.शंभू प्रसाद पाण्डे के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि भोपाल के रेडिसन ब्लू होटल के सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ की ओर से राष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी व विद्या वाचस्पति शाश्वत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कथावाचक शंभू प्रसाद को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
शंभू प्रसाद को , अफ्रीका, युगांडा, दुबई सहित कई देशों में हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करने व गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए दिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार, विद्यापीठ के कुलपति डॉ. इंदू भूषण मिश्रा के साथ ही कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आचार्य शंभू प्रसाद पांडे अपने गृह क्षेत्र नंदानगर में गौ सदन भी चलाते हैं,जिसमें 50 से अधिक बूढ़ी गायें हैं।साथ ही क्षेत्र की निर्धन व विधवा महिलाओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।