
चमोली/रुद्रप्रयाग:
देश के जाने-माने उद्योगपति श्री मुकेश अंबानी जी शुक्रवार को उत्तराखंड के श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी,उपाध्यक्ष विजय कपरुवाण,ऋषि प्रसाद सती और सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल ने उनका भव्य स्वागत किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत हेमंत द्विवेदी ने मुकेश अंबानी को बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया,इस दौरान अंबानी ने धामों की सुगम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री धामी की खूब तारीफ़ भी की।
अंबानी परिवार वर्षों से दोनों धामों में दर्शन करने आता रहा है और इन पवित्र स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं विकास में निरंतर सहयोग देता रहा है। इस बार मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ रुपये की धनराशि बतौर दान दोनों धामों के चहुंमुखी विकास कार्यों के लिए दी है।मंदिर समिति के अनुसार,यह राशि पिछले वर्षों के मुकाबले दोगुनी है।पूर्व में अंबानी परिवार की ओर से दोनों धामों के लिए कुल 5 करोड़ रुपये दान किए गए थे।
समिति ने अंबानी और उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,मुकेश अंबानी की बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में अटूट आस्था और श्रद्धा रही है।बाबा केदारनाथ और भगवान बदरी विशाल की कृपा सदा उन पर बनी रहे और यह परिवार जनसेवा व कल्याण के कार्यों में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाता रहे।मंदिर समिति के अध्यक्ष ने भी अंबानी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि,हम उनके सहयोग के लिए हृदय से आभारी हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी अंबानी परिवार का योगदान इसी प्रकार जारी रहेगा।