खबर रोजाना
Trending

उत्तराखंड की मुख्य सूचना आयुक्त बनी पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी..

देहरादून: बीती 31 मार्च को उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्ति के बाद आईएएस राधा रतूड़ी को शासन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।राधा रतूड़ी को उत्तराखंड का मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया हैं।जिसके आदेश शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि बीतें इसी सप्ताह को शासन की ओर से पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को शासन ने सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी थी।अब शासन के द्वारा रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर भी राधा रतूड़ी को नियुक्त कर दिया हैं।जबकि वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट पूर्व से ही सूचना आयुक्त के पद को अकेले ही संभाल रहें थे।लंबे समय से आयोग में रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्तों के पदो में नियुक्ति न होने के कारण सूचना आयोग में लंबित मामलों के निस्तारण में दिक्कतें हो रही थी।हालांकि अभी भी दो आयुक्तों के पद आयोग में रिक्त हैं,और जल्द ही दौनो पदो के भरें जाने की भी संभावना हैं,जिसके बाद विधिवत आयोग में सुनवाई का कार्य शुरू हो जाएगा।

 

Related Articles

One Comment

  1. Access ChatGPT, Claude, Gemini Pro , Kling AI, LLaMA, Mistral, DALL.E, LLaMa & more—all from a single dashboard.

    No subscriptions or no monthly fees—pay once and enjoy lifetime access.

    Automatically switch between AI models based on task requirements.

    And much more … hamsterkombat.expert/AIIntelliKit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button