
देहरादून: राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर तीन बदमाश एक जनसेवा केंद्र से तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए नगद और एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।देहरादून के रायपुर क्षेत्र स्थित वाणी बिहार में पाल जनसेवा केंद्र पर शाम 4:00 बजें के बीच तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
मामलें में एस.पी देहात जया बलूनी ने कहा कि घटना तकरीबन मंगलवार शाम चार बजे की है,जिसमें रायपुर थाना क्षेत्र के वाणी बिहार इलाके में एक जनसेवा केंद्र से साढ़े तीन लाख रूपये लूट की सूचना मिली है।एसएसपी के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
जनसेवा केंद्र पर मौजूद अरुण पाल से बदमाशों ने मारपीट भी की अरुण पाल के भाई मंजीत पाल ने कहा कि उसके भाई से साढ़े तीन लाख रुपए और एक मोबाइल फोन लूटकर बदमाश फरार हो गए हैं। बताया कि उसके भाई ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाशों ने उसे घायल कर दिया फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है।