घटनाक्रम
Trending

पिथौरागढ़ सेना भर्ती में मची भगदड़ से कई युवा घायल,भीड़ इतनी की बसों में सीट न मिलने पर डिक्की में भी सफ़र..

पिथौरागढ़:इन दिनों उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारतीय सेना की प्रादेशिक सेना भर्ती चल रही है।आज बुधवार को सेना भर्ती के दौरान भर्ती में भाग लेने आए 20 हजार से अधिक युवा भर्ती ग्राउंड का गेट तोड़कर भर्ती स्थल में घुस गए।एक साथ इतने युवाओं को मैदान की ओर आते देख भर्ती में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।आनन फानन में युवाओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जब पुलिस द्वारा लाठियां फटकारी गई तो उससे मैदान में भगदड़ मच गई।इसी भगदड़ की चपेट में आने से कई युवकों के घायल होने की खबर हैं।

पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को भर्ती स्थल गेट पर अचानक एक साथ बड़ी संख्या में भर्ती में शामिल होने आए अभ्यर्थियों के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी।भर्ती में शामिल होने आए युवाओ ने भर्ती मैदान का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश की।घटना में कुछ युवा मामूली रूप से घायल हुए हैं।जिनको मरहम पट्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार मौक़े पर काम रही है।एसपी ने लोगो से किसी भी तरह के बहकावे और अफवाह में न आनें की अपील की हैं।

बता दें कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में 20 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। भर्ती के पहले दिन भर्ती में शामिल होने आ रहें भारी संख्या में अभ्यर्थी के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।जबकि भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा भर्ती स्थल के आसपास के स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी भी घोषित की गई हैं।भर्ती में भीड़ इस कदर उमड़ रही है कि पिथौरागढ़ जाने के लिए अभ्यर्थियों को धक्के खाने पड़ रहे हैं।सेना में भर्ती होने आए अभ्यर्थियों को पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए अतिरिक्त रोडवेज की बसे भी चलाई गई हैं,लेकिन बसों में भी सीट न मिलने के कारण बस की डिक्की में यात्री सफर कर रहें हैं।ऐसा ही डिक्की में सफ़र करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल हो रहा हैं।

स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक भगदड़ की सूचना मिलने पर प्रशासन के द्वारा मौके पर एंबुलेंस भेजकर गंभीर रूप से घायल दो युवकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दौनो घायल युवाओ को छुट्टी दे दी गई है।उधर भगदड़ से हुई घटना में कई युवा मामूली रूप से घायल भी हुए हैं।भगदड़ मचने की की वजह से सेना के भर्ती मैदान का गेट भी ध्वस्त हुआ हैं।अधिक युवा मैदान के अंदर न प्रवेश करें तब प्रशासन के द्वारा फायर ब्रिगेड के वाहन से सहारा देकर गेट को गिरने से रोका गया।भगदड़ मचने के बाद पूरे मैदान पर युवाओं के जूते,फटे बैग जगह जगह बिखरे पड़े नजर आ रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button