दर्दनाक: श्रीनगर गढ़वाल में ख़ूनी ट्रक ने पाँच महिलाओं को कुचला,दो की मौत तीन घायल…
श्रीनगर(गढ़वाल) देर रात मंगलवार को श्रीनगर(गढ़वाल) के श्रीकोट स्थित रामा होटल के बाहर बैठी महाराष्ट्र की महिला तीर्थयात्रियो को बद्रीनाथ हाईवे से गुजर रहें अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया।टैंकर की चपेट में आने से दो महिला तीर्थयात्रियों की मौत हो गई,जबकि तीन गंभीर रूप से घायल महिलाओं का बेस अस्पताल श्रीकोट में अप उपचार चल रहा हैं।आरोपी टैंकर ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया हैं।
श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बतायाकि कोतवाली श्रीनगर को चौकी श्रीकोट से द्वारा आर0टी0 सेट सूचना मिली कि रामा होटल श्रीकोट में महाराष्ट्र के यात्री जोकि बद्रीनाथ से दर्शन कर वापस लौटकर रामा होटल श्रीकोट में रात्रि विश्राम के लिए रुके हुए थे।जिनमें से कुछ महिला तीर्थयात्रियों होटल के बाहर बैठी हुई थी।इतने में अचानक श्रीनगर की ओर से श्रीकोट की तरफ़ आ रहे एक पानी के टैन्कर ट्रक सं0 UK12 CA 0032 ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे एक गाय के बछड़े पर टक्कर मारी व उसके बाद रामा होटल के बाहर बैठे यात्रियों के की ओर जाकर होटल की दीवार तोड़ दी।जिससे 02 महिला यात्री पानी के टैन्कर के नीचे दब गयी थी,घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचने के बाद जे0सी0बी0 की मदद से टैन्कर के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाला गया जिसमें से एक महिला यात्री ललिता ताउरी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी व 04 अन्य महिला घायलों यात्रियों को बेस अस्पताल श्रीकोट ले जाया गया,जहाँ पर एक महिला यात्री सरिता उर्फ गौरी को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।बेस अस्पताल में अभी 03 अन्य घायलों में सारिका पत्नी राजेश राठी सन्तोषी पत्नी धनराज राठी व मधुबाला पत्नी राजेन्द्र कुमार का बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार चल रहा है।