खबर रोजाना
Trending

समाज में दरिंदों को सुधारने का ठेका पुलिस का नहीं,एसएसपी रूद्रपुर के बयान से गरमाई सियासत..

ऊधमसिंहनगर: बंगाल के बाद उत्तराखण्ड में इन दिनों रूद्रपुर में हुए नर्स हत्या कांड को लेकर उबाल का माहौल है,वहीं इसी बीच ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के बयान  ने सियासत गर्मा दी हैं।कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनीं ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी  के द्वारा दिये गये बयान को ग़ैरज़िम्मेदाराना बताया हैं।वहीं किच्छा सीट से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड भी सरकार को घेर रहें हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक़ ऊधमसिंह नगर में नर्स हत्या कांड में संलिप्त को फाँसी देने और मामले की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर छात्र छात्राएँ एसएसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।इस दौरान एसएसपी ऊधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टी.सी ने मौके पर पहुँचकर प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओ को आरोपी पर कार्यवाही किए जाने का आश्वासन देकर समझा रहे थे,इसी बीच एसएसपी ने आवेश में आकर कहा कि हर मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई हो रही है, लेकिन समाज में फैले दरिंदों को खत्म करने का अकेले उन्होंने ठेका नहीं ले रखा है।अब जब समाज में ऐसे लोग पैदा हो रखे हों तो वह क्या कर सकते हैं।एसएसपी के इस बयान ने प्रदेश की सियासत गर्म कर दी हैं।।

दरअसल रुद्रपुर में पिछले माह एक निजी अस्पताल की नर्स अचानक गायब हो गई थी,8 अगस्त को नर्स की लाश झाड़ियों से बरामद हुई थी।रूद्रपुर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।एसएसपी मंजूनाथ टीसी के अनुसार आरोपी ने नर्स के साथ दुष्कर्म कर हत्या की थी।आरोपी को कोर्ट में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया था।इधर पुलिस के इस खुलासे पर मृतक नर्स के परिजन लगातार सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।मामले में कांग्रेस, छात्र संघ समेत कई संगठन भी पुलिस के खिलाफ मुखर हो गये है।

किच्छा विधानसभा विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है,हमारे छोटे से सूबे में बहन बेटियां सुरक्षित नही हैं,और अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।एक महिला नर्स अस्पताल से कार्य कर अपने घर जाती है लेकिन घर नहीं पहुंचती। उसके साथ बलात्कार करने के साथ-साथ उसको जान से मार दिया जाता है।लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुद्रपुर में घटित घटना को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है,जोकि दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

रुद्रपुर के पूर्व भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने एसएसपी के  द्वारा दिये गये बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बयान बताते हुए कहा कि एक आईपीएस को इस तरीके का बयान नहीं देना चाहिये।पुलिस की संपूर्ण जिम्मेदारी बनती है कि जितने भी समाज के अपराधिक तत्व हैं उनको चिन्हित करना, दंडित करने का प्रावधान न्यायालय का है।लेकिन न्यायालय तक ले जाने की संपूर्ण प्रक्रिया पुलिस डिपार्टमेंट करता है।अगर जनता ऐसे दरिंदों को ठीक करेगी तो कल को यही आईपीएस मंजुनाथ टीसी उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे ।

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भी उधम सिंह नगर के पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।दसौनी ने कहा की उधम सिंह नगर में जहां एक महिला नर्स के संग गैंगरेप और निर्ममता से उसकी हत्या कर दी गई,और वहां के एसएसपी का इस तरह का बयान अति संवेदनशील और भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button