उत्तरकाशी में मस्जिद का विरोध कर रही भीड़ पर पुलिस का लाठीचार्ज,जवाबी पथराव में स्वामी दर्शन भारती और कई पुलिसकर्मी घायल…
उत्तरकाशी: आज गुरुवार को हिंदू संगठनों के द्वारा उत्तरकाशी में स्थित जामा मस्जिद को अवैध बताते हुए तोड़ने की कोशिश करने पर पुलिस के द्वारा भीड़ के ऊपर किए गए लाठीचार्ज के बाद भीड़ ने भी पुलिस पर जमकर पथराव किया।लाठीचार्ज और पथराव की चपेट में हिंदू रक्षा समिति के अध्यक्ष स्वामी दर्शन भारती बुरी तरह घायल हो गए।साथ ही कई पुलिसकर्मियों सहित प्रदर्शन में शामिल स्थानीय लोगो के घायल होने की खबर हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक स्वामी दर्शन भारती पर कई चोटे आई हैं।प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें ज़िला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती करवाया गया हैं।जहाँ स्वामी दर्शन भारती के सिर पर चार टाँके लगाए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों के द्वारा आज गुरुवार को उत्तरकाशी में स्थित जामा मस्जिद को अवैध बताते हुए तोड़ने के लिए सभा आयोजित की गई थी।हिंदू संगठनों के आवाहन पर उत्तरकाशी में आज सैकड़ो लोग एकत्रित हो गयें थे,ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन के द्वारा मस्जिद की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर बैरीकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।बैरीकैडिंग पर कई देर तक पुलिस और भीड़ के बीच धक्कामुक्की के बीच जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भीड़ के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया।जिसके बाद छतो पर खड़े लोगो ने भी दूसरी तरफ़ से पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया।जिसमें स्वामी दर्शन भारती सहित कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी चोटिल हुए हैं।सभी का उपचार ज़िला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा हैं।उधर हिंदू संगठनों का डीएम दफ्तर के बाहर धरना जारी हैं।