क्राइम
Trending

बद्रीकेदार यात्रा मार्ग पर फर्जी विधायक की पुलिस ने निकाली हेकड़ी..

रुद्रप्रयाग | 14 जून

रिपोर्ट : अपर्णा

बद्रीनाथ -केदारनाथ यात्रा के चलते देश के कोने -कोने से रोज़ हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड रही है।यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए पुलिस मुस्तैद है,लेकिन ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी है जो बेवजह यात्रा में अड़ंगा डाल रहे है,जैसे की गाड़ियों में हूटर लगवाना और बेवजह ध्वनी प्रदुषण करके श्रद्धालुओं को परेशान करना।ऐसे असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ऑपरेशन लगाम के तहत कड़ी कार्यवाही कर रही है।

ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है जिसमे यातायात निरीक्षक कैलाश चंद शर्मा पुलिस बल के साथ यातायात की तैयारियों का मुआयना कर रहे थे,तभी एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी तेज़ हूटर का प्रयोग करते हुए बाकी गाड़ियों को ओवरटेक करके आगे आने की कोशिश कर रही थी।बताया जा रहा है कि इस काले रंग की स्कॉर्पिओ को पुलिस ने रुकवाया तो वाहन संख्या RJ06UC1557 पर विधायक लिखा हुआ था।मज़े की बात ये है की इस वाहन में कोई विधायक मौजूद ही नहीं था बल्कि छुटभैया नेता थे,जो अपने आप को किसी विधायक से काम नहीं समझ रहे थे।जब उन्हें पुलिस ने यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया तो उल्टा पुलिस से ही उलझने लगे।वाहन पर निजी नंबर प्लेट लगी हुई थी।लेकिन इस तरह से निजी वाहन पर किसी भी बड़े पद का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करना और हूटर बजाना क़ानूनी रूप से मना है जो कि वाहन नियमों के उलंघन में आता है।मामले में यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग ने वाहन चालक सहित सभी युवकों को चेतावनी देते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई की,साथ ही विधायक लिखे बोर्ड और हूटर को उतरवाकर जब्त कर लिया और जुर्माना भी वसूला।

वही एक दूसरे मामले में चमोली के वर्चुअल थाने में सोशल मीडिया के माध्यम से एक खबर मिली कि वाहन संख्या UP-25DD-0202 पर अवैध तरीके से लगे हूटर को बजाकर महिंद्रा थार वाहन को तेज़ रफ़्तार से दौड़ा रहे थे।इससे अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा था,इस घटना की सूचना वर्चुअल थाना पुलिस ने कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस ने इस वाहन को बद्रीनाथ थाना क्षेत्र में रोक लिया।

जब पूछताछ शुरू हुई तो पाया गया की वाहन स्वामी के पास वाहन के कोई वैध कागज़ात ही नहीं हैं।पुलिस ने वाहन स्वामी को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त चेतावनी दी साथ ही पुलिस ने अवैध तरीके से लगाए गए हूटर को भी जब्त कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button