देहरादून: लंबे समय से रिक्त पड़े वेदपाठी के 4 पदो पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के द्वारा भर्ती खोल दी गई हैं।मंदिर समिति ने जिसकी विज्ञप्ति समाचार पत्रों में भी जारी हैं।मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय काफ़ी समय से समिति में पदो को भरवाने के लिए प्रयासरत थें।
मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया कि जबसे उन्होंने मंदिर समिति में अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भाला उसके बाद समिति में वित्त अधिकारी की नियुक्ति की गई,साथ ही शासन से आग्रह कर सचिवालय से अनु सचिव की तैनाती भी बीकेटीसी में करवाई हैं।कहा कि समिति में काफ़ी समय से वेदपाठी के पद ख़ाली थे,जिनको भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी हैं हैं।भर्ती प्रक्रिया पूरी पारिदर्शिता के साथ संपन्न की जाएगी।
बीकेटीसी द्वारा वेदपाठी पद के लिए वेतनमान रु. 9300-34800 ग्रेड पे 4200 लेवल 06) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2024 है।बीकेटीसी के द्वारा जारी विज्ञप्ति की शर्तों के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।पद के लिए आवेदन हेतु नियम-शर्तें एवं फार्म मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in से डाउनलोड की जा सकती है।