
देहरादून, 19 जून 2025
रिपोर्टर : ऐश्वर्य सिंह
शासन ने देर रात बड़ी संख्या में IAS और PCS ऑफिसरों की तबादला सूची जारी की है।साथ ही चार ज़िलो के ज़िलाधिकारियों को बदला गया हैं।शासन ने पर्यटन सचिव के पद से सचिन कुर्वे को हटाकर धीरज गबर्याल को पर्यटन सचिव की ज़िम्मेदारी सौंपी हैं।
शासन ने देर रात IAS और PCS ऑफ़िसरों की तबादला सूची जारी करते हुए उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह को हटाकर प्रशांत आर्य,चम्पावत से नवनीत पांडे को हटाकर मनीष कुमार,पौड़ी में आशीष चौहान के स्थान पर स्वाति एस भदौरिया और रुद्रप्रयाग के डीएम डा.सौरभ गहरवार की जगह प्रतीक जैन को डीएम बनाया गया हैं।इसी के साथ पीसीएस ऑफिसर और ऋषिकेश नगर निगम आयुक्त शेलेंद्र नेगी को आयुक्त पद से हटाकर अपर ज़िलाधिकारी नैनीताल भेजा गया हैं,वहीं वरिष्ठ PCS अधिकारी शिव कुमार बर्नवाल को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया हैं।
उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह को लेकर स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियो में खासी नाराजगी थी,साथ ही उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद को लेकर एक पक्ष के ऊपर लाठीचार्ज करवाने में भी IAS मेहरबान सिंह का नाम सामने आया था,वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश में नगर निगम के नगर आयुक्त PCS ऑफिसर शैलेंद्र नेगी और मेयर संभू पासवान के बीच सरकारी गाड़ी में GPS सिस्टम फिट करवाने को लेकर उपजा विवाद किसी से छुपा नहीं हैं,चर्चा हैं कि मेयर संभू पासवान की सिफारिश पर नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी को हटाया गया हैं।