रुद्रप्रयाग: चंद्रापुरी के गबनीगांव में भीषण आग, दुकान और वाहन जलकर खाक, लाखों का नुकसान

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के चंद्रापुरी क्षेत्र अंतर्गत गबनीगांव में देर रात भीषण आग लगने से एक जनरल स्टोर और दो वाहन जलकर खाक हो गए। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात्रि करीब 12:30 बजे गबनीगांव स्थित निर्माणाधीन हाट पुल के समीप बैशाख सिंह नेगी के तीन मंजिला नेगी जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। दुकान चंद्रापुरी से लगभग 3–4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने दुकान के साथ खड़े दो वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण काबू पाने में कई घंटे लगे और सुबह तक आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
अग्निशमन कार्य के दौरान रिन्यू जल ऊर्जा कुण्ड के कर्मचारियों ने अपने वाहनों के माध्यम से जल आपूर्ति कर राहत कार्य में सहयोग प्रदान किया। वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने बताया कि वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



