
रुद्रप्रयाग: चमोली के बाद अब बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर नरकोटा में सड़क पर खड़ी मारुति बलेनो कार के अंदर शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना रुद्रप्रयाग कोतवाली में दी,जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार को कब्जे में ले लिया हैं।ग्रामीणों के अनुसार रविवार से यह कार नरकोटा में सड़क पर खड़ी देखी गई।
मौके पर पहुंचे रुद्रप्रयाग कोतवाली के निरक्षक प्रभारी मनोज नेगी ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं,मृतक की पत्नी से बात कर घटना की जानकारी दे दी गई हैं।श्रीनगर(गढ़वाल)से फोरेंसिक जांच टीम मंगाई गई हैं।जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग ज़िले के नरकोटा में रेलवे प्रोजेक्ट में काम कर रही मेघा कंपनी के धर्मकांटे के पास बद्रीनाथ हाईवे 07 पर सड़क किनारे खड़ी कार संख्या DL 8C AU 5661 बीते रविवार से ग्रामीणों को खड़ी दिखी।आज जब कार के आसपास बदबू आने लगी तो कंपनी में काम कर रहे मजदूरो ने कार के अंदर झांक देखा तो ड्राईवर के बगल वाली सीट पर एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया,जिसकी सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा रूद्रप्रयाग कोतवाली में दी गई।
इस घटना के बाद अब लोग कई कयास लगा रहे हैं,चूँकि शव ड्राईवर के बगल वाली सीट पर हैं,और ड्राइवर सीट पर कोई नहीं हैं,ऐसे में गाड़ी कौन चला रहा था,यह पुलिस के लिए एक पहेली बन गई हैं।हालांकि पुलिस ने पूरे मामलें पर गहनता से छानबीन शुरू कर दी हैं।