कीर्तिनगर(गढ़वाल) उत्तराखण्ड में श्रीनगर गढ़वाल के पास टिहरी जनपद स्थित कीर्तिनगर से एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया हैं।जहाँ चोर दुकान से सामान नहीं बल्कि उद्घघाटन से पहले ही पूरी दुकान उठा कर लें गये।जिसके बाद दुकान स्वामी ने कीर्तिनगर थाने में थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कीर्तिनगर में चौरास के पास मैंणा गाँव निवासी सुरेंद्र सिंह ज़याड़ा ने स्वरोजगार को लेकर नगर पंचायत कीर्तिनगर में आवेदन कर ब्लॉक रोड वाले मोड के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 के किनारे दुकान खोलने के मक़सद से एक टीन के खोखे का निर्माण करवाया था।जिस पर सुरेंद्र सिंह के द्वारा 9 जून को दुकान का विधिवत उद्घघाटन भी किया जाना था।लेकिन घात लगायें चोरो के द्वारा 8 जून शाम को ही खोखा चुरा लिया गया।खोखा चोरी होने पर पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने थाना कीर्तिनगर(गढ़वाल) में तहरीर देकर पुलिस से खोखा ढूँढकर दिलवाने की गुहार लगाई हैं।मामला संज्ञान में आते ही पुलिस के द्वारा आस पास लगें सीसीटीवी फ़ुटेज की छानबीन कर खोखा चुराने वाले चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।