धर्म

23 अप्रैल 2026 को खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, चारधाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान हो चुका है। चारधाम यात्रा 2026 के भव्य आगाज की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। उत्तराखंड की आध्यात्मिक पहचान और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र भगवान बद्री विशाल के धाम बद्रीनाथ के कपाट 23 अप्रैल 2026 को सुबह ठीक 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। यह शुभ तिथि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक बैठक में विधि-विधान और पंचांग गणना के बाद तय की गई। घोषणा होते ही देश-विदेश में फैले श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय ऋषिकेश में आयोजित एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लिया गया, जहाँ तीर्थ पुरोहितों, धर्माचार्यों और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में शुभ मुहूर्त घोषित किया गया। जैसे ही कपाट खुलने की तिथि सामने आई, उत्तराखंड शासन और प्रशासन ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, पेयजल, आवास और यात्री सुविधाओं को लेकर सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था और अर्थव्यवस्था—दोनों की रीढ़ मानी जाती है। हर साल लाखों श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की यह घोषणा न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे पर्यटन, स्थानीय कारोबार और रोजगार को भी बड़ा संबल मिलता है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तिथि घोषित होना इस यात्रा को और भी पावन और मंगलमय बना देता है। मान्यता है कि इसी दिन से देवभूमि में नए आध्यात्मिक चक्र की शुरुआत होती है। अब श्रद्धालु बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हिमालय की गोद में बसे बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दिव्य दर्शन एक बार फिर सुलभ होंगे।तो तैयार हो जाइए… 23 अप्रैल 2026, सुबह 6:15 बजे देवभूमि उत्तराखंड में श्रद्धा, भक्ति और आस्था के महापर्व चारधाम यात्रा 2026 की ऐतिहासिक शुरुआत होने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button