देवभूमि के इस ज़िले में नाबालिक छात्र ने छात्रा को किया गर्भवती,पुलिस ने आरोपी छात्र को भेजा सम्प्रेषण गृह..

पौड़ी(गढ़वाल)पौड़ी ज़िले के एक गाँव में नाबालिक छात्रा को एक नाबालिक छात्रा ने गर्भवती कर दिया।मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की उपचार के लिए अस्पताल पहुँची तो डॉक्टरों ने उसे सात माह की गर्भवती करार दिया। इसे सुनकर लड़की के परिजन दंग रह गए व उन्होंने लड़की से पूरा मामला जाना।मामला सामने आने के बाद नाबालिक छात्रा के पिता ने इसी क्षेत्र के एक और नाबालिग लड़के के खिलाप तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवा दिया।मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के चलते नाबालिक युवक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह पौड़ी भेज दिया है।पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।हालांकि नाबालिग छात्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराया है।अब पुलिस आरोपी की डीएनए जांच करेगी।
मामले की जांच कर रही महिला थाना श्रीनगर की थानाध्यक्ष संध्या नेगी का कहना है, कि मामला पोस्को व महिला अपराधों से जुड़ा है।पुलिस मामले को गम्भीरता से ले रही है।छात्र पर बीएनएस की धारा 376 व 5/6 पोस्को अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।आरोपी का डीएनए टेस्ट किया जायेगा।
पौड़ी के एक राजस्व गांव में रहने वाली छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई की उनकी बेटी से दुराचार हुआ है।जब उनकी बेटी उपचार के लिए अस्पताल पहुंची तो पता चला कि वह सात महीने की गर्भवती है।पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर नाबालिग छात्र को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्र का कहना है कि उन पर यह आरोप गलत लगा है।उसनें छात्रा के साथ कोई भी गलत काम नहीं किया है।हालांकि छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने की बात आरोपी छात्र ने स्वीकारी है।लेकिन छात्रा से गलत कार्य करने की बात को सीधे सरे से नकारा है।