वोट देने अपने गांव पेरी लौट रहे ग्रामीणों का वाहन छिनका में दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत चार घायल..

चमोली: बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।पीपलकोटी की ओर से चमोली की तरफ़ आ रहा एक बुलेरो टैक्सी वाहन संख्या UK02TA8116 छिनका के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।जिससे मौके पर ही पेरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह की मौत हो गई,जबकि वाहन में सवार 04 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वाहन में सवार सभी लोग चमोली के हीं नंदानगर में पेरी गांव के बताए जा रहे हैं,जोकि पंचायती चुनावों में मतदान के लिए गोविंदघाट से अपने गांव पेरी लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निजी वाहनों एवं एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर चमोली कोतवाली से पुलिस बल भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।वाहन में कुल 11 लोग सवार थे।मृतक व्यक्ति भी पेरी गांव का ही बताया जा रहा है।घायलों की स्थिति पर नज़दीकी से नजर रखी जा रही है।